उत्तर प्रदेश की विधानसभा ने हाल ही में विशेषाधिकार हनन मामले में एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी समेत 5 पुलिसकर्मियों को एक दिन के जेल की सजा सुनाई थी. यह मामला विधायक सलिल विश्वनोई को 15 सितंबर 2004 में पीटने का था. आइए जानते हैं कि कौन आईएएस अधिकारी है, जिसे यूपी विधानसभा में पुलिसकर्मियों के साथ एक दिन जेल की हवा खानी पड़ी. यूपी विधानसभा में अदालत लगाकर सजा देने का मामला करीब 58 साल बाद हुआ है.
#IAS #BJP #UPVidhanSabha #UttarPradesh #UPAssembly #UP #VidhanSabha #BJPMP #BJPMLA #IASOfficer #HWNews